सैमसंग, हुवावे के बाद अब Oppo लाएगी मुड़ने वाला फोन! स्पेसिफिकेशन लीक
स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो (Oppo) कथित तौर पर अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन (Oppo Foldable Smartphone) लॉन्च करने की योजना बना रही है. इस फोन का कोडनेम 'पीकॉक' है. गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले ओप्पो फोल्ड में गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 और हुवावे मेट एक्स2 जैसे इनवर्ड फोल्डिंग डिजाइन होने की उम्मीद है. टिप्सटर के मुताबिक Peacock को इस साल के अंत में यानी अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक Peacock को कंपनी Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ पेश करेगी.
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/3Dy4g1v
0 Comments:
Post a Comment
<< Home