Sunday 14 November 2021

अलर्ट: गूगल ने प्ले स्टोर से हटाईं दो खतरनाक ऐप्स, एक तो बेहद पॉपुलर

गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) ने अपने प्लेटफॉर्म से दो खतरनाक ऐप्स को हटाया है. इनमें से एक ऐप ऐसा है, जिसे अक्सर लोग प्ले स्टोर पर सर्च करते रहते हैं. दरअसल, कंपनी ने जिन दो ऐप्स को हटाया है, वे Smart TV remote और Halloween Coloring हैं. Kaspersky के सिक्यॉरिटी एनालिस्ट तात्याना शिशकोवा (Tatyana Shishkova) ने ट्विटर के जरिए इन दोनों ऐप्स के नामों का खुलासा किया है. शिशकोवा का कहना है कि ये ऐप जोकर मालवेयर से ग्रसित हैं. जोकर मeलवेयर एक खतरनाक और पॉपुलर मैलवेयर है. यह यूजर्स की जानकारी के बिना ही उन्हें प्रीमियम कंटेंट के लिए सब्सक्राइब कर देता है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/3CbRKD3

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

<< Home