इच्छाधारी फोन! जरूरत पड़ने पर इंटरनल स्टोरेज को बना लेता है RAM, कीमत ज़रा-सी
सैमसंग ने अपना नये स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A32 4G (Samsung Galaxy A32 4G) का 8GB वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया है. कंपनी के इस स्मार्टफोन में भी कंपनी का RAM प्लस फीचर मिलता है. Ram प्लस का मतलब है 4GB तक का वर्चुअल RAM एक्सपेंशन. इससे पहले सैमसंग ने 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला फोन लांच किया था. 8GB रैम और 128GB वाला स्मार्टफोन ₹23,499 पर लॉन्च किया गया है. इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन के रियर कैमरा क्वाड सेटअप में है.
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/3FfI4th
0 Comments:
Post a Comment
<< Home