आपके फोन के लिए खतरनाक हैं ये 7 ऐप्स! Google ने बैन किया, अब आप भी फौरन कर दें डिलीट
जोकर मैलवेयर को कैस्पर्सकी के तात्याना शिश्कोवा, फर्म में एक मैलवेयर विश्लेषक द्वारा उजागर किया गया था. गूगल (Google) ने 7 ऐप्स में मैलवेयर पाए जाने के बाद उन्हें प्ले स्टोर से बैन कर दिया है. चिंताजनक बात ये है कि लाखों लोग इन ऐप्स को पहले ही डाउनलोड कर चुके हैं और वर्तमान में इनका इस्तेमाल भी कर रहे हैं. अगर आपके फोन में ये ऐप्स मौजूद हैं, तो अपने फोन से इन्हें हटा दें और अपना डेटा और प्राइवेसी सुरक्षित करें.
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/3chuhWI
0 Comments:
Post a Comment
<< Home