NFT पर आ रहे बड़े-बड़े स्टार, लेकिन ये है क्या और स्टार्स को क्यों है इसमें रुचि?
इन दिनों नॉन-फंजीबल टोकन (non-fungible token) अथवा NFT टर्म का काफी इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन NFT है क्या (What is non-fungible token)? अभिनेता, राजनेता, प्रॉड्यूसर और डायरेक्टर कलम हासन (Kamal Hasan) नॉन-फंजीबल टोकन (non-fungible token) के जरिए डिजिटल जगत में एंट्री लेने वाले हैं. ऐसा करके कमल हासन मेटावर्स (Metaverse) में डिजिटल अवतार लेने वाले पहले भारतीय सेलिब्रिटी बन जाएंगे. इस न्यूज़ में आप समझ जाएंगे कि नॉन-फंजीबल टोकन आखिर है क्या और बड़े-बड़े स्टार इसमें क्यों दिलचस्पी ले रहे हैं.
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/3o6EJpw
0 Comments:
Post a Comment
<< Home