Sunday 7 November 2021

स्टूडेंट्स के लिए खास लैपटॉप ला रहा माइक्रोसॉफ्ट, Chromebook को मिलेगी टक्कर

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) 9 नवंबर को अपने एजुकेशन इवेंट (Education event) में अपने नए सरफेस लैपटॉप SE (Surface Laptop SE) को लॉन्च कर सकता है. अपने सरफेस लैपटॉप सीरीज को आगे बढ़ाने की दिशा में माइक्रोसॉफ्ट खास तौर पर छात्रों के लिए यह लैपटॉप बना रहा है. कहा जा रहा है कि यह लैपटॉप वर्तमान में सरफेस लैपटॉप गो (Surface Laptop Go) से छोटा होगा. माइक्रोसॉफ्ट ने अपने इस डिवाइस को कोडनेम ‘Tenjin’ दिया है. कहा जा रहा है कि इस लैपटॉप का डिस्पले 11.6 इंच का होगा, जिसका रेजोलूशन 1366 x 768 पिक्सल हो सकता है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/3D28oqg

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

<< Home