ट्विटर ने किया बदलाव, अब जब आप चाहेंगे तभी रीफ्रेश नहीं होगी टाइमलाइन!
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) अब नए ट्वीट्स के साथ वेब पर ऑटोमैटिक रूप से टाइमलाइन को रीफ्रेश नहीं करेगा. यूजर अब यह तय कर सकते हैं कि वे कब नए ट्वीट लोड करना चाहते हैं. ट्विटर ने स्वीकार किया कि इससे पहले ट्वीट अक्सर मिड-रीड से गायब हो जाते थे, जब यूजर की टाइमलाइन ऑटोमैटिक रूप से रीफ्रेश हो जाती थी. टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, अब यूजर्स अपनी टाइमलाइन के ऊपर बने ट्वीट काउंटर बार पर क्लिक करके नए ट्वीट लोड कर सकेंगे. ट्विटर के आईओएस (iOS) और एंड्रॉयड ऐप जब खुलते हैं तो भी यूजर्स की टाइमलाइन रीफ्रेश नहीं होती है.
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/3DlPVFf
0 Comments:
Post a Comment
<< Home