VIDEO: मोबाइल से भी चेक कर सकते हैं बुखार, हार्ट रेट जानने का भी है ऑप्शन
बुखार होने पर हम thermometer ढूंढते हैं, मगर सोचिए सिर्फ फोन के ज़रिए ही बुखार चेक किया जा सके तो. जी हां ऐसा मुमकिन है, फोन से भी बुखार चेक किया जा सकता है. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर दी गई ऐप ‘fever check thermometer’ को डाउनलोड करना होगा. इस ऐप को ओपेन करने पर फोन के रियर कैमरे का फ्लैश ऑन हो जाएगा. इस पर हाथ लगाने पर ये यूज़र के बॉडी के तापमान कैल्कुलेट करेगा. इसके बाद मोबाइल स्क्रीन पर यूज़र का बॉडी का तापमान दिखाई देगा. इतना ही नहीं इस ऐप की एक और खासियत भी है. बुखार चेक करने के साथ-साथ ये heart rate बताएगा. ध्यान रहे कि कैमरे के फ्लैश पर ठीक से उंगली रखें ताकि सही रिजल्ट आ सके.
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2udOcPX
0 Comments:
Post a Comment
<< Home