Friday 6 July 2018

मॉनसून स्पेशल: सबसे दमदार वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन्स

देश के लगभग सभी हिस्सों में मॉनसून आ गया है और अब भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। आप बारिश में भीगने का मजा ले सकते हैं, लेकिन स्मार्टफोन को पानी से बचाना एक बड़ी परेशानी हो सकती है। अधिकतर स्मार्टफोन्स पानी में भीगने पर खराब हो सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जो आईपी67 या आईपी 68 रेटिंग के साथ आते हैं और पूरी तरह से डस्ट-व-डर्ट प्रूफ हैं। आईपी67 रेटिंग का मतलब है कि आपका स्मार्टफोन 1 मीटर तक गहरे पानी में 30 मिनट तक रहता है तो भी कोई नुकसान नहीं होगा। वहीं अगर आप आईपी-68 रेटिंग वाला फोन इस्तेमाल करते हैं तो 30 मिनट तक डेढ़ मीटर गहरे पानी में भी रहने पर फोन सुरक्षित रहेगा। जानें ऐसे ही कुछ वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन्स के बारे में....

from Tech News in Hindi:Latest Tech Hindi News,PC and Gadgets Launch,Reviews News,& Mobile Phones https://ift.tt/2KDUa7G

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

<< Home