सैमसंग के Galaxy J8 में है कितना दम, देखें वीडियो
सैमसंग गैलेक्सी J8 6 इंच के सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें HD+ रेजॉल्यूशन के साथ 18:9 रेशियो वाला इनफिनिटी डिस्पेल दिया गया है. परफॉर्मेंस के लिए फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 और 4 जीबी रैम के कॉम्बिनेशन पर काम करता है. स्टोरेज के लिए 64 GB स्टोरेज है जिसे एक्सपैंड भी किया जा सकता है. फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो से लैस है और गेमिंग के लिए Adreno 506 दिया गया है. गैलेक्सी J8 16+5 मेगापिक्सेल का डुअल कैमरा सपोर्ट करता है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सेल का ही फ्रंट कैमरा है जो सेल्फी फ्लैश के साथ आता है. 3500mAh की बैटरी के साथ आने वाला ये फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है और इसकी कीमत है 18,990 रुपये. गैलेक्सी J8 की बिल्ट क्वॉलिटी बजट के हिसाब से ठीक बैठती है. फोन में प्लास्टिक बॉडी जरूर दी गई है लेकिन ये स्टर्डी और ड्यूरेबल है. आइए जानते हैं कि सैमसंग के इस फोन में है और क्या खास...
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2uIB5Y7
0 Comments:
Post a Comment
<< Home