Monday, 23 July 2018

ये हैं दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल, देखिए इनमें क्या है खास

कई मोबाइल कंपनियों ने एक करोड़ से लेकर 50 करोड़ रुपये तक के मोबाइल बनाए हैं. सामान्य फोन की तरह ये मोबाइल भी मार्केट में उपलब्ध हैं. डायमंड रोज iPhone 32GB सबसे महंगा मोबाइल फोन है. इस मोबाइल की कीमत करीब 52 करोड़ रुपये है. इस मोबाइल में महंगे हीरे लगे हुए हैं. इस फोन को एप्पल ने बनाया है. मोबाइल में गुलाबी रंग के 500 हीरे लगे हैं. इस फोन के फ्रंट और पीछे भी डायमंड लगे हुए हैं. इस फोन को स्टुअर्ट ह्यूज ने डिजाइन किया है. फोन में 32GB की इंटरनल मेमोरी है. इसमें 8 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है. वहीं, सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. वहीं, गोल्ड स्टीकर iPhone 3G 32GB दुनिया का दूसरा सबसे महंगा मोबाइल फोन है. गोल्ड स्टीकर iPhone 3G 32GB 2009 में लॉन्च किया गया था. इस फोन में 3.5 का स्क्रीन डिस्प्ले है. इस फोन में 136 हीरे लगे हुए हैं. इसकी कीमत 19.5 करोड़ रुपये है. आइए जानते हैं कि दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल की खास बातें...

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2uS99QG

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

<< Home