लौटा Joker Malware : गूगल प्ले स्टोर ने हटाईं ये 15 ऐप्स, आपने डाउनलोड की हैं तो अभी करें डिलीट
साइबर सिक्योरिटी फर्म Kaspersky के विश्लेषक Tatyana Shishkova ने ट्विटर पर Android फोन यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर पावरफुल जोकर मैलवेयर (Joker malware) की वापसी के बारे में सचेत किया है. शिश्कोवा ने पाया कि जोकर मैलवेयर (Joker malware) कम से कम 14 Android ऐप्स को प्रभावित कर रहा है. पिछले साल ही कई ऐप्स में वायरस पैदा करने के बाद ही जोकर मैलवेयर को लेकर चिंताएं बढ़ी थीं. जोकर मालवेयर (Joker malware) एक खतरनाक और पॉपुलर मालवेयर है. यह यूजर्स की जानकारी के बिना ही उन्हें प्रीमियम कंटेंट के लिए सब्सक्राइब कर देता है.
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/3oOnXvE
0 Comments:
Post a Comment
<< Home