सावधान! स्टॉक ट्रेडिंग ऐप के 70 लाख यूजर्स की जानकारी हैक, हैकर्स ने मांगा पैसा
ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म रॉबिनहुड (RobinHood) के डेटाबेट में सेंधमारी करके हैकर्स ने 70 लाख लोगों की निजी जानकारी चुरा ली है. इसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी. हालांकि कंपनी ने ये भी बताया कि महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि पब्लिक सिक्योरिटी नंबर, बैंक अकाउंट्स या डेबिट कार्ड नंबर की जानकारी तक हैकर पहुंच नहीं पाएं हैं. कुल मिलाकर लगभग 310- नाम, बर्थ डेट और जिप कोड सहित एक्स्ट्रा पर्सनल जानकारी, लगभग 10 कस्टमर्स के सबसेट के साथ अधिक डिटेल्ड अकाउंट इन्फॉर्मेशन के साथ उजागर हुई थी.
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/3H3z9gc
0 Comments:
Post a Comment
<< Home