Wednesday 3 November 2021

खतरनाक 151 ऐप्स की पूरी लिस्ट, एक भी इंस्टाल की है तो तुरंत हटाएं

साइबरसिक्योरिटी सॉफ्टवेयर कंपनी अवास्ट (Avast) ने हाल ही में आई एक रिपोर्ट लोगों को चेता रही है. पिछले कुछ हफ्तों में अल्टिमा एसएमएस (UltimaSMS) नामक स्कैम पर काम कर रही थी. कंपनी ने पाया कि 151 ऐप्स ऐसी हैं, जो प्रीमियम SMS स्कैम कैंपेन का हिस्सा है. कंपनी ने यह भी देखा कि यह ऐप्स अपने आप को एक उपयोगी टूल के तौर पर पेश करती हैं, जैसे की फोटो एडिटर, गेम्स के लिए कैमरा फिल्टर या क्यू आर कोड (QR Code) स्कैनर इत्यादि. इनका मकसद यूजर को महंगी SMS सर्विस के लिए साइन अप करवाकर लोगों से पैसा निकलवाना होता है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/3qh8qHh

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

<< Home