इस मोबाइल से बिना सिम लगाए या बिना Wi-Fi के हो सकती है बात
शांघाई में चल रही मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में चीन की कंपनी Oppo ने एक ऐसा मोबाइल पेश किया, जिसमें बिना सिम लगाए या बिना Wi-Fi नेटवर्क के भी बात की जा सकती है. कंपनी ने बताया कि उसने Oppo मोबाइल के नए मॉडल में ख़ास तरह की MeshTalk टेकनॉलजी का इस्तेमाल किया है. MeshTalk टेकनॉलजी के जरिए मोबाइल से वॉयस कॉल करने या मेसेज भेजने के लिए किसी सेल्युलर नेटवर्क या Wi-Fi की ज़रूरत नहीं पड़ती. हालांकि इस टेकनॉलजी की मदद से सिर्फ़ तीन किलोमीटर के दायरे में ही कॉल की जा सकेगी या मेसेज भेजे जा सकेंगे. Oppo ने बताया कि इस टेकनॉलजी की मदद से मुश्किल हालात में फंसे लोगों से संपर्क करने में मदद मिलेगी, ख़ासतौर पर उन इलाक़ों में जहां सेल्युलर या दूसरे नेटवर्क काम नहीं करते. Oppo ने MeshTalk टेकनॉलजी से लैस मोबाइल फ़ोन को लॉन्च करने की तारीख़ के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2RFfZnG
0 Comments:
Post a Comment
<< Home