Tuesday, 11 December 2018

VIDEO: फोन से खींची गई फोटो को परफेक्ट लुक देगी ये Trick

फोन के आने से कैमरे का ट्रेंड खत्म होता जा रहा है. कहीं भी कभी भी कोई भी अच्छी फोटो दिखते ही हम फोन से फोटो खींच लेते हैं. अच्छी फोटो की पहचान है कि उसका सब्जेक्ट क्लियर होना और कई बार हमारी फोटोज़ में सब्जेक्ट के अलावा कई सारे गैर ज़रूरी ऑब्जेक्ट होते हैं. इन गैर ज़रूरी चीज़ो से हमारी फोटो खराब हो जाती है. ऐसे में इस वीडियो में ऐसी ट्रिक बताजा जा रहा है, जिससे आपकी फोटो बिल्कुल परफेक्ट हो जाएगी. इस ट्रिक से फोटो में अनचाही चीज़ो को बहुत सफाई से हटाया जा सकता है. हैक्स क्वीन की इस वीडियो में देखें कैसे आप भी अपनी फोटो को शानदार बना सकते हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2Pp0BZT

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

<< Home