VIDEO: इस ट्रिक से चुटकियों में वापस आ जाएंगी Delete हुई हर Photo
स्मार्टफोन के आने से कैमरा की ज़रूरत खत्म हो गई है. फोटोग्राफी करने के लिए यूज़र्स को बड़े DSLR जैसे कैमरे की ज़रूरत नहीं होती है. फोन के हर समय साथ होने से कहीं भी कभी भी फोटो क्लिक करने में आसानी हो गई है. इतना ही नहीं फोन के होने के सेल्फी का ट्रेंड इतना बढ़ गया है कि एक-साथ कई सारी सेल्फी लेने पर कोई एक या दो ही फोटो अच्छी आती है. मगर इससे नुकसान होता ये है कि हमारे फोन की स्टोरेज कब फुल हो जाती है, पता ही नहीं चलता और फोन स्लो होने के डर से हम जल्दबाज़ी में सारी फोटो delete कर देते हैं. और ऐसे में ज़रूरी फोटो भी डिलीट हो जाती है. तो इस वीडियो में देखें कि कैसे किसी भी delete हुई फोटो को चुटकियों में वापस लाया जा सकता है.
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2ysXQQV
0 Comments:
Post a Comment
<< Home