Monday 29 October 2018

ये फोन है सबका पसंदीदा, सैमसंग के सबसे महंगे स्मार्टफोन को भी पछाड़ा

चीन की कंपनी OnePlus ने एक बार फिर भारत के स्मार्टफोन मार्केट में टॉप पोजिशन हासिल की है. यह बात हांगकांग स्थित रिसर्च कंपनी काउंटरप्वाइंट रिसर्च ने कही है. दो लगातार तिमाही में OnePlus टॉप पर रही है. OnePlus 30 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में कामयाब रही है. काउंटरप्वाइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus6, सैमसंग Galaxy Note 9 और सैमसंग Galaxy A8 Star तीन सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन रहे हैं. OnePlus6 मई 2018 में लॉन्च हुआ था. RAM और स्टोरेज कैपेसिटी के आधार पर यह स्मार्टफोन 3 वैरिएंट में आ रहा है. वहीं, सैमसंग Galaxy Note 9 अगस्त 2018 में लॉन्च हुआ था. सैमसंग का यह स्मार्टफोन दो वैरिएंट में आ रहा है. सैमसंग Galaxy A8 Star भी अगस्त 2018 में लॉन्च हुआ था . यह स्मार्टफोन 34,990 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च हुआ था.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2z4Nzup

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

<< Home