VIDEO: पंडित बुक करने से लेकर प्रसाद लाने तक, पूजा की सारी तैयारी करेगी ये App
गणेश चतुर्थी नज़दीक आ रही है, ये एक ऐसा त्योहार है जो भक्ति और भावनाओं से जुड़ा है. 10 दिनों तक धूमधाम से मनाए जाने वाले इस त्योहार में करोड़ों का बिजनेस होता है. फूल, डेकोरेशन से लेकर गणपति की मुर्ति हो या पंडित जी, एक भी चीज ग्राहकों को आसानी से और किफायती भाव में नही मिलती. पूजा आराधना फिर चाहे वो गणेश जी की हो किसी भी देवता की, इसे पूरा करने के लिए पैसे और समय खर्चने के बावजूद ग्राहकों को हर तरह से संतुष्टि नहीं मिलती. इसमें दिक्कतें कई स्तर पर आती हैं, जिन्हें सुलझा रहा है एक ऐप - माय ओम नमो. इस ऐप पर पंडित बुक करने के साथ-साथ ई-स्टोर में पूजा सामग्री ऑर्डर भी की जा सकती..वीडियो में देखें इस ऐप की खासियत..(Video credit: CNBC आवाज़)
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2M7mEmd
0 Comments:
Post a Comment
<< Home