VIDEO: इस चिप को लगाने के बाद कोई भी डिवाइस इशारे से हो जाएगा कंट्रोल, नहीं दबाने पड़ेंगे बटन
गूगल ने एक छोटी सी चिप बनाई है जिसे किसी भी डिवाइस में लगाने के बाद उस डिवाइस को हाथों के एक्शन से कंट्रोल किया जा सकता है. डिवाइस के कनेक्ट करने के बाद डिवाइस को छूने के जरूरत नहीं पड़ेगी. आप इशारे से ही उसे कंट्रोल कर सकेंगे और गाने सुन सकते हैं, इसका वॉल्यूम बढ़ा सकते हैं, Google मैप पर लोकेशन सिलेक्ट कर सकते हैं और भी बहुत कुछ कर सकते हैं. इस प्रोजेक्ट को लीड कर रहे इवान पॉपीरेवजो के अनुसार SOLI एक इंटरेक्टिव सेंसर है जो रडार यूज करके ऐसा कर पाता है. रडार छोटे से छोटे हैंड मूमेंट को समझकर मशीन की भाषा में कन्वर्ट कर देता है और जो बिना स्क्रीन टच किए आप सारे काम कर सकते हैं. इस चिप में वर्चुअल जेस्चर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो बटन दबाने, डायल करने और हाथ की उंगली और अंगूठे के स्लाइडर मोशन को डिटेक्ट कर लेता है.from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2KxU3G1

0 Comments:
Post a Comment
<< Home