VIDEO: Jio फोन में आज से चलेगा YouTube और Facebook, देखें कैसे
जियो फोन के यूजर 15 अगस्त 2018 से अपने फोन में YouTube, Facebook और Google मैप्स का मजा ले सकेंगे. इसके अलावा, Jio Phone में जल्द ही WhatsApp उपलब्ध कराया जाएगा. यह फीचर यूजर्स के लिए 15 अगस्त 2018 यानी बुधवार से अपडेट हो जाएंगे. न्यूज़18 हिन्दी ने जियो फोन के इन फीचर्स को टेस्ट किया और पाया कि फोन में WhatsApp, YouTube सब बहुत बढ़िया तरीके से काम कर रहे हैं. इस फोन में आप वॉयस असिस्टेंट का इस्तेमाल करके सभी ऐप्स को एक्सेस कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कि जियो फोन में आप कैसे WhatsApp, YouTube चला सकते हैं. ( डिस्क्लेमरः न्यूज 18 हिंदी नेटवर्क 18 समूह का हिस्सा है. न्यूज 18 हिंदी और अन्य डिजिटल, प्रिंट और टीवी चैनल नेटवर्क 18 के अंतर्गत आते हैं. नेटवर्क 18 का स्वामित्व और प्रबंधन रिलायंस इंडस्ट्रीज के हाथ में है.)
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2vEK8d1
0 Comments:
Post a Comment
<< Home