Sunday 19 August 2018

फोन से तुरंत हटा दें ये खतरनाक ऐंड्रॉयड ऐप्स

गूगल प्ले स्टोर पर खतरनाक ऐप्स का मौज़ूद होना कोई नई बात नहीं है। सर्च इंजन के तमाम प्रयासों के बावज़ूद प्ले स्टोर पर मैलिशस ऐप की भरमार है। हाल ही में, रिसर्च फर्म ESET ने गूगल को कुछ फर्जी बैंकिंग ऐप्स को लेकर चेतावनी दी, जिन्हें भारत में गूगल प्ले स्टोर पर देखा गया था। IBM X-Force के मोबाइल मालवेयर रिसर्चर्स ने भी प्ले स्टोर पर कई डिवेलपर्स बैंकिंग मैलवेयर को देखा है। इससे पहले इसी साल, गूगल ने ऐलान किया था कि 2017 के दौरान कंपनी ने प्ले स्टोर से करीब 700,000 फर्जी ऐप्स को हटा दिया था। इस साल भी सिमैंटेक, ESET और चेक पॉइंट जैसी सिक्यॉरिटी फर्म्स ने गूगल प्ले स्टोर पर छिपे हुए ऐप मैलवेयर को लेकर चेतावनी दी थी। इनमें से कुछ ऐप्स यूटिलिटी ऐप्स जबकि कुछ ऐप्स सिक्यॉरिटी ऐप्स होने का दावा करते हैं। इसके अलावा गेम्स, ऐजुकेशन और क्रिप्टोकरेंसी जैसे ऐप्स होने का भी दावा किया जा रहा है। यूजर्स को लुभाने के लिए हैकर्स अधिकतर उनके डिवाइस की होम स्क्रीन से ऐप आइकन हटा देते हैं। इनमें से कई ऐप प्ले स्टोर पर एक बार लॉन्च होने के बाद यूजर को अपने डिवाइस में इन मैलिशस ऐप इंस्टॉल करने के लिए फोर्स करते हैं। 2018 का यह 8वां महीना है और हम आपको बता रहे हैं उन अनसेफ ऐंड्रॉयड ऐप्स के बार में जिन्हें रिसर्चर्स ने गूगल प्ले स्टोर पर इस साल खतरनाक करार दिया है। ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ये ऐप्स रिस्की हैं और इन्हें तुरंत अनइंस्टॉल करने की जरूरत है।

from Tech News in Hindi:Latest Tech Hindi News,PC and Gadgets Launch,Reviews News,& Mobile Phones https://ift.tt/2OHotI0

Labels: , , ,

0 Comments:

Post a Comment

<< Home