VIDEO: अपने फोन icons को अपने हिसाब से ऐसे बनाएं Stylish
फोन पर अलग-अलग एक्सपीरिएंस के लिए हम नई theme का यूज़ कर लेते हैं. इससे हमारे फोन के बैकग्राउंड कलर से लेकर आईकल की डिज़ाइन तक सब बदला हुआ कलरफुल सा हो जाता है. मगर किसी भी थीम में हमारे आईकन का साइज़ नहीं चेंज होता, और यही वजह है कि इसे देख-देख कर हम बोर हो गए हैं. तो अगर आपको फोन में मौजूद icon का साइज़ बड़ा या छोटा करना है तो उसके लिए एक ट्रिक अपना सकते हैं. इसके लिए फोन में ‘Giganticon’ नाम की ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद फोन की होम स्क्रीन पर देर तक प्रेस करने पर Widget का ऑप्शन दिखेगा. उसे सेलेक्ट करने पर कई ऑप्शन होंगे जिसमें giganticon भी होगा. उसे सेलेक्ट करें और ड्रैग करके होम स्क्रीन पर ले आएं. आगे क्या करना है इसका पूरा प्रोसेस वीडियो में देखा जा सकता है.,
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2unpIVc
0 Comments:
Post a Comment
<< Home