Monday 2 July 2018

सावधान! आपके मोबाइल का विलेन है यह वायरस

हैकर्स पहले कंप्यूटर यूजर्स को अपना निशाना बनाते थे लेकिन अब उन्होंने मोबाइल फोन उपभोक्ताओं को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. वे लगातार मोबाइल यूजर्स को चपत लगा रहे हैं. उनके मोबाइल में सेंधमारी कर उनके पर्सनल डेटा से लेकर कई चीजों की चोरी कर रहे हैं. अगर आप भी मोबाइल फोन यूजर हैं और आपको कई तरह के ऐप्स डाउनलोड करने का शौक है तो अलर्ट हो जाइए. एक नए वायरस की पहचान हुई है. यह वायरस किसी मोबाइल फोन में आने वाली कॉल (इनकमिंग कॉल्स) को दूसरे नंबर में इंटरसेप्ट कर सकता है. यह आपके मोबाइल के कॉन्टैक्ट, SMS देख सकता है. साथ ही, आपके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के लिए पर्सनल इंफॉर्मेशन को मोबाइल से ले सकता है. यह खतरनाक वायरस किसी भी मोबाइल में ऐप्स को स्टार्ट कर सकता है. यानी, हैकर्स कहीं भी बैठकर मोबाइल के ऐप्स को स्टार्ट कर सकते हैं. साथ ही, ई-मेल्स भी चोरी कर सकते हैं. सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने कहा है कि यह वायरस अभी डिवेलपमेंट स्टेज में है. लेकिन यह काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2tYvZph

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

<< Home