100 'सबसे खतरनाक' पासवर्ड, कभी न करें यूज
हाल ही में एक बड़े हैकिंग अकैट की खबर आई और Adidas ने अपने लाखों ग्राहकों के डेटा चोरी होने की आशंका जताई। स्पोर्ट्स विय कंपनी ने कहा कि एक 'अनाधिकारिक पार्टी' का दावा है कि उसने कंपनी की अमेरिकी वेबसाइट से कस्टमर डेटा हैक कर लिया है। अडीडस हैकिंग अटैक ने हमें एक बार फिर याद दिला दिया है कि हम किस खतरनाक वक्त में रह रहे हैं। साइबर ऐक्सपर्ट्स का कहना है कि जितने ज्यादा लोग इंटरनेट पर आ रहे हैं, सिक्यॉरिटी मैकेनिज्म को संभालना उतना मुश्किल होता जा रहा है। एंटी-वायरस, इंट्रूशन डिटेक्शन सिस्टम और दूसरे टूल्स मौज़ूद हैं, लेकिन जरूरी है कि हम अपने पासवर्ड्स को लेकर सजग रहें। सबसे ज्यादा जरूरी है कि सुरक्षा के लिए हम स्ट्रॉन्ग पासवर्ड्स का इस्तेमाल करें। अधिकतर लोग सामान्य और सीधे-सरल पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं और यही हैकर्स का सबसे बड़ा हथियार बन जाता है। इसके अलावा, अलग-अलग अकाउंट्स के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल भी खतरनाक है। SplashID पासवर्ड बनाने वाले SplashData ने ऐसे 100 पासवर्ड्स की लिस्ट जारी की है जिन्हें 'इस साल के सबसे खराब पासवर्ड्स' की कैटिगरी में रखा गया है। जानें साल 2017 की इस लिस्ट में शामिल 100 सबसे 'खराब पासवर्ड्स' के बारे में...
from Tech News in Hindi:Latest Tech Hindi News,PC and Gadgets Launch,Reviews News,& Mobile Phones https://ift.tt/2KDLwGj
Labels: & Mobile Phones, PC and Gadgets Launch, Reviews News, Tech News in Hindi:Latest Tech Hindi News
0 Comments:
Post a Comment
<< Home